Application Forms

उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड
बिल्डिंग नं० टी०सी० -12 वी०, विभूति खण्ड, गोमती नगर, लखनऊ - 226 010

अनापत्ति प्रमाण-पत्र हेतु आवेदन :

नोट :
  1. सभी विवरण संलग्नक परिशिष्टियां व योजनायें तीन प्रतियों में प्रस्तुत की जायें।
  2. अपूर्ण आवेदन अस्वीकार किया जायेगा।
  3. बिना अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त किये स्थल विकास अथवा उद्योग निर्माण सम्बन्धी कोई कार्य न किया जाये।
  4. ऐसा कर आवेदक के अपने दायित्व पर होगा तथा जनहित के विरूद्ध होगा।

आवेदन

सेवा में,

सदस्य सचिव
उ.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड,
बिल्डिंग नं० टी०सी० -12 वी०, विभूति खण्ड,
गोमती नगर, लखनऊ - 226 010

मैं/हम उ.प्र. प्रदूषण बोर्ड से प्रदूषण एवं पर्यावरणीय दृष्टि से अनापत्ति प्रमाण पत्र सर्व श्री --------------------------------------------------- नामक प्रस्तावित उद्योग जिसके स्वामी सर्व श्री/श्रीमती ---------------------------------------हैं --------------------------------------------------के प्रस्तावित उत्पादन --------------------------------------प्रतिदिन जिसके लिये मुख्य कच्चे माल ----------------------------------- प्रतिदिन की खपत होगी तथा प्रस्तावित स्थापना स्थल ------------------------------------------------हैं, के लिये आवेदन प्रस्तुत करता हूँ/करते हैं।

मैं/हम घोषणा करता हूँ/करते है कि प्रस्तुत सूचना में विवरण संलग्नक योजनायें आदि मेरी, हमारी जानकारी के अनुसार सत्य हैं तथा योजना पर प्रस्तावों के अनुसार ही कार्यवाही की जायेगी।
मैं/हम एतद्द्वारा प्रत्याभूति (गारन्टी करता हूँ/करते है कि प्रस्तावित प्रदूषण नियंत्रण उपायों से अन्तिम उत्प्रवाह व उत्सर्जन बोर्ड द्वारा निर्धारित मानको के अनुरूप ही निस्तारित होगा तथा प्रदूषण नियंत्रण यंत्र प्रस्तावों के अनुसार स्थापित एवं संचालित कर ही परीक्षण उत्पादन प्रारम्भ किया जायेगा)
मैं/हम स्थल विकास कार्य दिनांक ------------------------------- से प्रारम्भ/करेंगे तथा औद्योगिक सयंत्र का संचालन दिनांक ----------------------- को किया जाना संभावित है।
मैं/हम वचन देता हूँ/देते हैं कि जल अधिनियम की धारा 25 व आयु अधिनियम की धारा 21 के अन्तर्गत सहमति आवेदन परीक्षण उत्पादन की संभावित दिनांक -------------------- से ---------------------- कम से कम दो माह पूर्व प्रस्तुत करूंगा/करेंगे तथा उपकर अधिनियम 1977 का वाछित अनुपालन करूंगा/करेंगे। मैं/हम घोषणा करता हूँ/करते हैं कि इन अधिनियमों के प्रावधानों की जानकारी कर ली गयी है।
मैं/हम मानता हूँ/ मानते हैं कि आवेदन प्रस्ताव स्तर पर ही किया जाता है तथा यदि स्थल अनुमोदित नहीं किया जाता है तो बोर्ड का निर्णय मान्य होगा।
मैं/हम वचन देता हूँ/ देते हैं कि पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 के वैधानिक प्राविधानों का पालन करूंगा/करेंगें।

दिनांक : -------------------------------    आवेदक

पद व नाम 
उद्योग का नाम

 

  1. परिशिष्ट
  2. स्थल योजना तथा 2 किलोमीटर के व्यास में स्थित वन, आबादी, सड़क, रेलवे आदि का विवरण।
  3. संयंत्र का ले आउट प्लान जिसमें प्रस्तावित चिमनी, नाला हरित पट्टी, ठोस अवशिष्ट का निस्तारण स्थल तथा शुद्धिकरण संयंत्र आदि को दर्शाया गया है।
  4. जल/वायु प्रदूषण नियंत्रण योजना एवं समयबद्ध कार्यक्रम।
  5. उद्योग विभाग, उ.प्र. शासन/भारत सरकार का पंजीयन पत्र।
  6. उत्पादन प्रक्रिया का विवरण व फ्लोशीट।
  7. औद्योगिक योजना रिपोर्ट।

उ.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, लखनऊ से अनापत्ति प्रमाण-पत्र हेतु
आवेदन को परिशिष्ट
(Annexure to NOC Application)

1.

उद्योग का पूरा नाम व पता, श्रेणी एवं स्वभाव
Name and Address, Category & Type of Industry
बृहद्ध/मध्यम/लघु (जो लागू न हो काट दें) केमिकल/मैटालार्जिकल मैकेनिक/ इलेक्ट्रानिक/ इलेक्ट्रिकल/शुगर/सीमेन्ट/पल्प एवं पेपर/ टेक्सटाइल/फूड प्रोसेसिंग/ अन्य (जो लागू हो उसे चिन्हित करें। यदि अन्यत्र कोई हो लिखें।)
Large/Medium/Small (Strike which ever is not applicable) Chemical/ Metallurgical/ Mechanical/ Electronics/ Electrical/Sugar/Cement/Pulp & Paper/Textile/
Food Processing/ Others. (Tick whichever is applicable in Case of any other type mention it)
2. सामान्य/ General

-

2.1 आवेदक का नाम एवं पता/ Name & Address of Applicant

-

2.2 उद्योग का प्रस्तावित स्थल : (स्थल मानचित्र जमा करें) बिन्दु 2.3 पर वांछित सूचनायें दर्शाते हुये।
Proposed Location (Attach location map of site Showing of point 2.3)

-

2.3 स्थल से निकटतम हाईवे, सुरक्षित वन, रेलवे लाइन, नदी, नाला, धार्मिक स्थल, आबादी, अभयाख्य आदि की दिशा एवं दूरियों का विवरण (5 किलोमीटर की दूरी में)
Details of direction and distance of nearest sanctuary, highway railway line, human settlements, river, drain, reserved forests religious places etc form the site (In a 5 km. distance)
-
2.4 स्थल का वर्तमान भूप्रयोग :
(प्रमाण-पत्र संलग्न करें)
कृषि/आवासीय/कामर्शियल/औद्योगिक
Present use of land
(enclousure certificate) Agricultural/ Residential/ Commercial/ Industrial
 
 
2.5 आशय पत्र/लघु उद्योग पंजीकरण का विवरण
Details of letter of intent/SSI Registration

-

2.6 उत्पादन प्रक्रिया का फ्लोचार्ट एवं विवरण
Brief process description with flow chart
संलग्नक सं./Enclosure No.
2.7 मुख्य उत्पादों की सूची एवं दैनिक क्षमता
List of main products with daily designed capacity
-
2.8 सह उत्पादों की सूची एवं दैनिक क्षमता
List of bye products with daily designed capacity
-
2.9 मुख्य कच्चे माल को दैनिक खपत की सूची
List of Basic raw material with daily consumption
 
2.10 उद्यमी अथवा भागीदारों की कार्यरत अन्य सह इकाइयों की सूची
List of other industrial units operated by applicantorits partners.
-
2.11 परियोजना की कुल लागत
Capital cost of project
-
2.12 इकाई में उत्पादन की तिथि
Expected date of commissioning of plant
-
3. जल प्रदूषण/ Water Pollution  
3.1 जल प्रदाय का स्रोंत
Source of Supply of water
ट्यूबवेल/पालिका प्रदाय/नदी/झील/अन्य (विवरण दें)
Tube well/Municipals
Supply/River/ Lake/Other specification)
3.2 जल की दैनिक खपत
Daily Consumption of water
औद्योगिक प्रकिया/Industrial
Process ........................................
औद्योगिक कूलिंग/Industrial
Cooling .......................................
ब्यायलर में प्रयोग/Boiler Blow
Down ..........................................
फ्लोर एवं सयंत्र की धुलाई/Floor &
Equipment washing
अन्य (स्पष्ट करें।)/ Others (Specify)
कुल योग/ Total
घरेलू प्रयोजन/ Domestic
effluent .................................................
3.2 प्रतिदिन निस्तारित उत्प्रचार
Total quantity of liquid effluents discharged per pay.
औद्योगिक प्रक्रिया/ Industrial
Process ....................................
औद्योगिक कूलिंग/ Industrial
Coolling ..........................................
ब्यायलर में प्रयोग / Boiler Blow Down ..............................
फ्लोर एवं सयंत्र की धुलाई/ Floor &
Equipment washing
अन्य (स्पष्ट करें।) / Others (Specify)
कुल योग/ Total
घरेलू प्रयोजन/ Domestic
effluent ...............................................
3.3 क्या प्रदूषक तत्व जनित होगें
Are there any expected Pollutants.
हाँ@ नहीं
Yes/No
3.4 प्रदूषक तत्वों का वर्ग
Type of Pollutants
द्रव/ठोस/गैसीय
Liguid/Solid/gaseous
3.5 उत्प्रवाह विशिष्टियों के सम्बन्ध में उपलब्ध विवरण निम्नवत किया जाये
Indicate available information on effluent characteristic as below :
  भौतिक/Physical रासायनिक / Chemical
  तापमान / Temperature कठोरता / Hardness
..........................................
  पी. च. / P.H. बी ओ डी / B.O.D.
  कलर/Colour सी. ओ. डी. / C.O.D.
  टर्बिडिटि / Turbidity आयल एण्ड ग्रीस / Oil & Grease
  गंध / Obour कुल नाइट्रोजन / Total Nitrogen
  कुल सालिड/ Total Solid फास्फेट / {Phosphate)
  कुल निलम्बित सालिड / Total
suspended solid
क्लोराइड / Chloride
  कुल वोलाटाइल सालिड / Total
Volatile solid
सल्फेट / Soleplate
सोडियम / Sodium
पोटैशियम / Potassium
कैल्शियम / Calcium
मैग्नीशियम/ Magnesium
अन्य / Other
  अन्य विषाक्त तत्व जैसे साइनाइड/फोनोल/भारी धातु इत्यादि/
Other toxic Constituents such as Cyanide/Phenol/Heavy Metals etc.
3.6 क्या उत्प्रवाह मानाकें के शेनुरूप जनित होगा/
Is the effluent to be generated within specifications
हाँ@ नहीं, यदि नहीं तो प्रस्तावित शुद्धिकरण व्यवस्था का विवरण दें।
संलग्नक
Yes/No
If no furnish details of treatment method proposed Enclosure .........................
3.7 प्रस्तावित जल प्रदूषण नियंत्रण व्यवस्था का कार्यक्रम
Proposed Time bound programme for Water Pollution Control System.
3.8 अन्तिम निस्तारण का माध्यम
Mode of final discharge
खुला नाल/बन्द नाला/लैगून
Open drain/Closed drain/Lagoons.
3.9 अन्तिम निस्तारण बिन्दु
Point of final discharge
पालिका/सीवर सिस्टम/जल श्रीत/भूमि (पूर्ण विवरण दें) अन्य
Municipal corporation/sewage
system/water bodies/field (specify)/Any other.
3.10 क्या औद्योगिक उत्प्रवाह घरेलू उत्प्रवाह के साथ मिलकर निस्तारित होगा, यदि नहीं
तो घरेलू उत्प्रवाह का निस्तारण बिन्दु स्‍पष्ट करें।
Is industrial effluent allowed to mix with domestic effluent, if no specify
disposal of domestic effluent.
4. वायु प्रदूषण / Air Pollution

-

4.1 उत्प्रवाह हेतु प्रयुक्त ईधन एवं उसकी दैनिक मात्रा
Type and quantity of fuel consumed per day in manufacturing or subsidiary
process.
4.2 ईधन प्रयोग में जनित उत्सर्जन का विवरण
Details of emissions form fuel combustion
अनुमानित / Expected
विश्‍लेषण / Analysis
.....................................
मात्रा / Quantity
घनमीटर/घण्टा/M3/hour
अधिकतम्/न्यूनतम्/Maximum/Minimum
4.3 सम्भावित प्रक्रिया, उत्सर्जन, स्रोत एवं मात्रा
Expected process emissions sources quantity
44. फ्लू गैस व प्रक्रिया, उत्सर्जन नियंत्रण हेतु प्रस्तावित वायु प्रदूषण नियंत्रण व्यवस्था
{Proposed Air Pollution Control System for flue gas and process emission
विवरण संलग्नक
......................................................

Details enclosed :
.....................................................

4.5 प्रस्तावित डीजल जनरेटर सेट की क्षमता के.वी., में
Capacity of Proposed Diesel Generating Set in K.V.A.
4.6 समस्त उत्सर्जन स्रोतों की ऊँचाई
Height of all sources of emission
5. ठोस/अवशिष्ट/Solid/Waste
5.1 कुल दैनिक मात्रा
Total Quantity per day
5.2 अवशिष्ट की प्रकृति
Nature of waste
ठोस/सेमी सालिड/पाइडर/आयली/ज्वलनशील/ दुर्गन्धयुक्त
Solid/Semi
Solid/Powder/Oily/Combustible/obourcus
5.3 अनुमनित संरचना
Approximate Composition
भौतिक/रसायनिक
Physical/Chemical
5.4 खतरनाक
Hazardous
हाँ@ नहीं
Yes/No
5.5 निस्तारण माध्यम
Mode of disposal
-
6. खतरनाक रसायनों के प्रयोग एवं भण्डारण का विवरण
Details of use and storage of Hazardous materials
क्र/S.N.
S.N.
रसायन
Chemical
दैनिक खपत
Daily Use
एक समय भण्डारण
Storage at a time
6.1 सुरक्षा उपायों एवं दुर्घटना की स्थिति में बचाव हेतु योजना
Plan for Safety and disaster
management

-


दिनांक : ------------------------    आवेदक का नाम ----------------------------

पता --------------------------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------

 

अनापत्ति प्रमाण पत्र हेतु उद्योगों द्वारा प्रेषित की जाने वाली सूचनायें

  1. निर्धारित प्रपत्र में आवेदन प्रपत्र सं प्र नि. 1
  2. लोकेशन मैप (आवेदन पत्र का बिन्दु 2, 2 एवं 2.3)

  3. 1. भू उपयोग प्रमाण पत्र (आवेदन पत्र का बिन्दु 2.4)
    2. भू स्वामित्व प्रमाण पत्र
  4. पंजीयन प्रमाण पत्र  (आवेदन पत्र का बिन्दु 2.5)
  5. उत्पादन प्रक्रिया (आवेदन पत्र का बिन्दु 2.6)
  6. कार्यरत इकाई की अनुपालन आख्या (आवेदन पत्र का बिन्दु 2.10)
  7. ले आउट मानचित्र (आवेदन पत्र का संलग्नक संख्या 3)
  8. जल प्रदूषण नियंत्रण व्यवस्था का प्रस्ताव (आवेदन पत्र का बिन्दु 3.5,3.11)
  9. उत्प्रवाह का अन्तिम निस्तारण बिन्दु (आवेदन पत्र का बिन्दु 3.10)
  10. वायु प्रदूषण नियंत्रण व्यवस्था का प्रस्ताव (आवेदन पत्र का बिन्दु 4.1, 4.6)
  11. सेफ्टो एवं आन साइट डिजास्टर मैनेजमेन्ट प्लान (आवेदन पत्र का बिन्दु 6.0 एवं 6.1)
  12. इकाई से 15 किमी की त्रिज्या के क्षेत्र में अरक्षित बन क्षेत्र, सेंचुरी, राष्ट्रीय पार्क, आदि का विवरण।
  13. पर्यावरण प्रभाव मूल्यांकन रिपोर्ट।
  14. उद्योग स्थल कुल क्षेत्रफल एवं उसमें प्रस्तावित विभिन्न कार्य जैसे उद्योग लगने का स्थान उपचार संयंत्र टाउन शिप, खाली भूमि और हरित पटिटका हेतु निर्धारित क्षेत्रफल का विवरण।
  15. उद्योग की स्थापना में विस्थापित होने वाली जनसंख्या का विवरण तथा उसके पुर्नवास की योजना का विवरण।

नोट :

  1. उपरोक्त बिंदुओं के सम्बन्ध में विस्तृत विवरण निर्धारित प्रपत्र के अन्त में दिया गया है।
  2. तारांकित सूचनायें, लघु श्रेणी के उद्योगों के लिए देना आवश्यक नहीं है।
  3. त्वरित निस्तारण हेतु उपरोक्त सूचनाओं के साथ निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र की एक प्रति क्षेत्रीय कार्यालय एवं दो प्रति मुख्यालय प्रेषित करें।
  4. अपूर्ण आवेदन पत्र सूचना एवं संलग्नकों के अभाव में स्वीकार नहीं किया जायेगा।